आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022
विभाग द्वारा दिनांक 21.06.2022 को 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य के 6 संभागों (अंबाला, करनाल, रोहतक, हिसार, गुरुग्राम एवं फरीदाबाद) में योग पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। इसी पर आधारित एक दिवसीय पेंटिंग वर्कशॉप विभाग द्वारा की गई नई पहल है, जिसमें नुक्कड़ नाटकों और पेंटिंग्स के माध्यम से लोगों को योग के प्रति जागरूक किया गया है। इन सभी प्रस्तुतियों का आयोजन सुबह छह बजे से सार्वजनिक स्थानों यानी पार्कों में किया गया। प्रत्येक मंडली में, चित्रकारों द्वारा 4-4 पेंटिंग बनाई गईं और नुक्कड़ नाटक (करगेन योग रहेंगे निरोग, योग करें निरोग, योग से होगा, योग के महात्व, करो योग रहो निरोग) का आयोजन किया गया, जिसे लोगों ने खूब सराहा।