Close

    श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में मल्टीमीडिया इवेंट मैनेजमेंट फर्म के चयन हेतु प्रस्ताव हेतु अनुरोध (आरएफपी)

    हरियाणा सरकार, कला एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग के माध्यम से, सिख धर्म के नौवें गुरु, – जिन्हें हिंद की चादर कहा जाता है, आस्था और मानवता के रक्षक, के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में एक राज्य स्तरीय स्मरणोत्सव कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखती है। यह आयोजन 25 दिनों तक चलेगा, जो 1 नवंबर से शुरू होकर 25 नवंबर को समाप्त होगा।
    इस पावन अवसर को गरिमा और प्रामाणिकता के साथ मनाने के लिए, DACA राज्य/राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों और आस्था-आधारित स्मरणोत्सवों, विशेष रूप से सिख इतिहास और विरासत से संबंधित, के आयोजन में सिद्ध साख रखने वाली सूचीबद्ध और अनुभवी मल्टीमीडिया इवेंट मैनेजमेंट फर्मों से प्रस्ताव आमंत्रित करता है।

    अतः इच्छुक फर्मों से अनुरोध है कि वे संलग्न RFP में उल्लिखित अनुसार अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करें।

    आरएफपी यहां से डाउनलोड करें:     आरएफपी श्री गुरु तेग बहादुर जी