राज्य स्तरीय हरियाणवी पारम्परिक लोक गीत/रागनी प्रतियोगिता
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा ‘‘राज्य स्तरीय हरियाणवी पारम्परिक लोक गीत/रागनी प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के नियम व शर्ते/पात्रता:-
- प्रतिभागी हरियाणा राज्य का निवासी होना अनिवार्य है।
- 2. प्रतियोगिता को दो आयु श्रेणियों में विभाजित किया गया है:-
- प्रथम श्रेणी – 15 से 25 वर्ष
- द्वितीय श्रेणी – 25 से 35 वर्ष (प्रार्थी उक्त दोनों श्रेणियों हेतु आवेदन के लिए दिनांक 01.01.2025 तक निर्धारित आयु सीमा पूर्ण करता हो)
- आवेदक को आवेदन पत्र के साथ अपना आयु प्रमाण पत्र जैसे – आधार कार्ड की प्रति संलग्न करके विभाग में उपलब्ध करवाया जाना अनिवार्य होगा।
- प्रस्तुति की समय सीमा – 3 से 5 मिनट निर्धारित है।
- प्रतिभागियों द्वारा पारंपरिक परिधान में ही प्रस्तुति दी जानी अनिवार्य होगी।
- गायन में संगत करने हेतु विभाग द्वारा हारमोनियम, ढोलक, नगाड़ा, सारंगी वादक विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे।
- प्रतियोगिता में केवल हरियाणावी पारम्परिक लोक गीत/पारम्परिक रागनी गायन ही अनिवार्य होगा।
- प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु विभाग द्वारा कोई भी यात्रा भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा।
- (प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।)
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025
- प्रतियोगिता की तिथि/समय एवं स्थान बारे सूचित कर दिया जाएगा।
- इच्छुक/पात्र प्रतिभागी उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिनांक 30 सितम्बर तक विभाग की ई-मेल – artandculturalaffairshry@gmail.com पर या डाक के माध्यम से विभाग में अपना नाम रागिनी/लोकगीत की दो पंक्तियों तथा अपना स्वर लिखकर आवेदन जमा करवाए।
विभागीय पता – एस0सी0ओ0-29, सैक्टर-7सी, मध्य मार्ग, चण्डीगढ़ PIN 160019
दूरभाषः 0172-2793877, 8168517934, 7015908709