Close

    चित्रकला प्रतियोगिता “कल्पना को छूने दो आसमान” के लिए आवेदन आमंत्रित

    हरियाणा सरकार का कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग दिनांक 12-08-2025 को एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, जिसके लिए विभाग कलाकारों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21.07.2025 है।

    प्रतियोगिता की नियम व शर्तें निम्नलिखित हैं :-

    • यह प्रतियोगिता स्कूली स्तर के छात्रों के लिए है ।
    • प्रतियोगिता को दो श्रेणिओं में विभाजित किया गया है ।
      • प्रथम श्रेणी 6 -10 वर्ष (विषय :- स्टोरी टेलिंग पर आधारित पेंटिंग)
      • द्वित्य श्रेणी 11-16 वर्ष (विषय :- माई विज़न पर आधारित पेंटिंग)
    • समय अवधि :- 2 घण्टे
    • प्रत्येक श्रेणी में आकर्षक पुरुस्कार दिए जायेंगे।
    • प्रतिभागी अपना आर्ट मटेरियल स्वयं ले कर आएंगे तथा ड्राइंग शीट्स, पेंसिल विभाग द्वारा प्रदान की जाएँगी।
    • प्रतिभागी किसी भी माध्यम/रंग में काम कर सकते है ऑयल कलर,ऐक्रेलिक कलर, क्रेयॉन कलर,पेंसिल कलर, पोस्टर कलर ।
    • प्रतिभागी आवेदन पत्र भरकर विभाग की वेबसाइट artandculturalaffairshry@gmail.com पर आवेदन कर सकते है।
    • स्कूल के विद्यार्थी के अतिरिक्त अन्य विद्यार्थी उपरोक्त में दी गई श्रेणी अनुसार आयोजन स्थल पर आवेदन पत्र भरकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
    • आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, जिसे 21.07.2025 से पहले जमा करना अनिवार्य है:   Participating performa for Painting Competition

      अधिक जानकारी के लिए कृपया निम्नलिखित विज्ञापन देखें:-

    • Advt Painting Competition