Close

    हरियाणवी नाट्य उत्सव 2023

    कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणवी थियेटर फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है, जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। महोत्सव के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10.05.2023 है।

    नियम व शर्तें

    1. नाटक हरियाणवी भाषा में होना अनिवार्य है ।
    2. नाटक की पूर्ण अवधी न्यूनतम 45 मिनट और अधिकतम 1 घंटे की होनी चाहिए ।
    3. आवेदन में नाटक का पूर्ण विवरण, जिसमें नाटक की विषय-वस्तु, निर्देशक के बारे में, लेखक के बारे में, तथा कुल कलाकारों की संख्या का उल्लेख किया गया हो।
    4. उत्सव में भाग लेने वाले रंगकर्मियों को उनके नाटक की प्रस्तुति की तिथि, समय व स्थान दूरभाष पर सूचित किया जायेगा ।
    5. अपूर्ण आवेदन अमान्य होंगे ।
    6. आवेदक को आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा।

    एप्लिकेशन प्रोफार्मा यहां से डाउनलोड करें :- यहाँ क्लिक करें

    थिएटर फेस्टिवल विज्ञापन